डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह बने एमबीबीएस डॉक्टर, एमसीआई में चयन पर बधाइयों का तांता
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। धार जिले के ग्राम झिरवी निवासी और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर एवं विश्व प्रसिद्ध पुस्तक "कम्मो" के लेखक ओम प्रकाश सोलंकी (दरबार) के पुत्र डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह सोलंकी ने एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस और एमडी की उपाधि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह साबित कर दिया कि समर्पण और परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार नौशाद कुरैशी, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली और सैयद अखलाक अली ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह ने अपनी सफलता को अपने माता-पिता की प्रेरणा और समर्थन का परिणाम बताया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के युवाओं को यह संदेश दिया है कि ग्रामीण परिवेश से भी उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता है।
सभी शुभचिंतकों ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह अपनी योग्यता और परिश्रम से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देंगे।
Comments
Post a Comment