संविधान हमारी एकता और प्रगति का मार्गदर्शक: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान
- देपालपुर न्यायालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल । देपालपुर न्यायालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी ली। पुलिस के सशस्त्र जवानों ने अपनी परंपरागत शैली में सलामी देकर राष्ट्रीय गौरव का परिचय दिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ और न्यायालय कर्मचारियों के सहयोग से पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने संविधान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "हमारा संविधान हमें एकता, स्वतंत्रता और समानता के साथ राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देता है। यह हर भारतीय को बिना किसी भेदभाव के न्याय और अधिकार सुनिश्चित करता है।" उन्होंने विविधता को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति को समृद्ध करती है, जबकि एकता हमारी प्रगति का आधार है। उन्होंने गणतंत्र दिवस को संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका की भावना को आत्मसात करने का अवसर बताया।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सैयद दानिश अली और रिजवाना कौसर, अभियोजन अधिकारी शिवनाथ मावई और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी.एल. पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की उद्देशिका और इसके महत्व पर अपने विचार साझा किए।
विशेष प्रस्तुतियां और सराहना
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, प्रकाश धाकड़, बी.आर. पटेल, चेतन हाड़िया और मनोज देसाई ने देश की आजादी और संविधान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कविता और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चेतन राठौर के पुत्र अनिरुद्ध राठौर ने राष्ट्रीय गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी इस प्रस्तुति के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बी.आर. पटेल ने उन्हें सम्मानित किया।
उपस्थिति और सहयोग
इस आयोजन में अधिवक्ता संघ के सचिव पवन जोशी, उपाध्यक्ष चेतन राठौर, दिलीप डाबी, चिंतामन बाथम, श्रीमती दुलेंद्र जैन, प्रदीप गोस्वामी, राजीव पटेल, रिजवान मंसूरी, विपिन धाकड़, संदीप ठाकुर, न्यायिक कर्मचारी ज्ञानेश्वर इंग्ले, चंद्रशेखर नागर, वीरेंद्र जाटव, महेश भाटी, देवेंद्र कछवाह, राजेंद्र पिपलोदिया सहित अन्य तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि नायब नाजिर दिलीप यादव ने आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।
Comments
Post a Comment