इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन: शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान
- ऑनलाइन ऑल इंडिया वार्षिक परीक्षा का शानदार आयोजन
- देशभर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मशहूर उलमा-ए-कराम ने की सराहना
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन ने शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाओं से एक बार फिर अपनी पहचान बनाई है। फाउंडेशन के तत्वावधान में ऑनलाइन ऑल इंडिया स्तर पर वार्षिक परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में देशभर से 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खास बात यह रही कि इसमें 6 साल की बच्चियों से लेकर 85 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
परीक्षा में तजवीद और कुरान फहमी की अलग-अलग श्रेणियां शामिल थीं, जहां छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा के सफल समापन पर इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन के सभी आयोजकों और छात्रों को बधाई दी गई। इसके उपलक्ष्य में मुफ्ती सैयद दानिश परवेज नदवी के घर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा में कई मशहूर धार्मिक और शैक्षणिक हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें जामिया इस्लामिया बनजारी पीथमपुर के नाजिम मौलाना तसव्वुर हुसैन साहब फलाही, भोपाल के नायब मुफ्ती मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी, रायसेन के काजी मौलाना जहीर साहब, मौलाना कारी राशिद बेग साहब, मुफ्ती राशिद नदवी साहब, मौलाना अब्दुर्रहमान नदवी और कारी अलमीकदाद सूडानी प्रमुख रहे।
मौलाना तसव्वुर हुसैन साहब फलाही ने इस अवसर पर कहा, "शिक्षा किसी भी कौम की तरक्की का आधार है। इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन जैसा संस्थान समाज को धार्मिक और आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की कोशिशें इस संस्थान के उच्च मानकों को दर्शाती हैं।"
नायब मुफ्ती भोपाल, मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी ने कहा, "यह संस्थान युवा पीढ़ी की धार्मिक और नैतिक शिक्षा में एक विशेष स्थान रखता है। छात्रों की यह मेहनत हमारे समाज के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।"
वहीं, परीक्षा के परीक्षक मौलाना कारी राशिद बेग साहब ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन ने शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में जो मानक स्थापित किए हैं, वे प्रेरणादायक हैं। इस परीक्षा ने साबित किया कि यह संस्थान धार्मिक शिक्षा को आधुनिक जरूरतों से जोड़ने में एक मिसाल बन रहा है।"
संस्थान की निदेशक सैयदा महविश परवेज (इस्लामिक एंड रिसर्च स्कॉलर) ने कहा, "हमारा मिशन छात्रों को कुरान और सुन्नत के ज्ञान से सुसज्जित करना और उनकी मानसिक व आध्यात्मिक क्षमता को विकसित करना है। यह परीक्षा हमारे इस मिशन का एक सफल उदाहरण है।"
वहीं, संस्थान के प्रशासनिक प्रभारी कारी सैयद शाहवेज परवेज हुसैनी नदवी ने कहा, "मुफ्ती सैयद दानिश परवेज नदवी की देखरेख में इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज की परीक्षा में छात्रों की लगन और मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि ज्ञान की ज्योति को जलाए रखने का हमारा उद्देश्य कभी कमजोर नहीं होगा।"
आगामी वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह:
इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सातवां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 16 फरवरी 2025, रविवार सुबह, शहनाई गार्डन, छोल, मस्जिद अब्दुल अज़ीम के सामने, आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सभी अभिभावकों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों से अपील है कि वे इस शैक्षिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें और नई पीढ़ी का उत्साहवर्धन करें।
Comments
Post a Comment