अपना गणतंत्र, अपना मान: अदनान खान


  • गणतंत्र दिवस पर भोपाल में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। गणतंत्र केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि एक ऐसा अहसास है, जो हर भारतीय के दिल में हर पल जीवंत रहता है। यह हमारी रगों में बहने वाला वह गर्व है, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में समान अधिकार और समान सुविधाओं के रूप में प्रकट होता है। हमारा भारत ऐसा देश है, जहां हर नागरिक के लिए संविधान न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करता है। 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में इसी भावना को उत्साहपूर्वक मनाया गया।

शहर भर में कार्यक्रमों की धूम

भोपाल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में कई आयोजन हुए। लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देशभक्ति की उमंग देखने को मिली। सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में भी तिरंगे की शान में खुशियों के तराने गूंजे। निजी संस्थानों और प्राइवेट स्कूलों ने भी इस दिन को धूमधाम से मनाया।

द आईकोनिक स्कूल में विशेष आयोजन


शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान 'द आईकोनिक स्कूल' में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थिएटर और टीवी आर्टिस्ट अदनान खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का वंदन किया और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। अदनान ने कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के प्रति गर्व और आदर प्रकट करने का अवसर है। यह हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़े रखता है और समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों को बढ़ावा देता है।"

प्रतिभागियों को किया सम्मानित


मुख्य अतिथि अदनान खान ने स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक सुमन दास पुरोहित ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अदनान खान का स्वागत किया।

सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक, साहित्यिक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इन कार्यक्रमों ने गणतंत्र दिवस की भावना को और अधिक प्रबल किया।

उत्साहपूर्ण माहौल

कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर अदनान खान और स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

समापन और आभार

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों के राष्ट्रगान में सम्मिलित होने के साथ हुआ। इस आयोजन ने सभी को गणतंत्र दिवस के महत्व का अहसास कराते हुए प्रेरित किया कि वे संविधान के आदर्शों के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास