पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो: डॉ. सैयद खालिद कैस
- PCWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इंदौर आगमन पर संभागीय इकाई ने किया स्वागत
इंदौर। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस ने इंदौर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। उनके इंदौर आगमन पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, इंदौर संभाग के अध्यक्ष अल्ताफ खान के नेतृत्व में उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने अपनी प्रमुख मांग, "पत्रकार सुरक्षा कानून" को लागू करवाने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष डॉ. कैस ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स लगातार सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में संगठन की ओर से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने की उम्मीद है।
डॉ. कैस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग:
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली, साहब मलिक, धार जिला अध्यक्ष राजेंद्र राजू देवड़ा, मोहम्मद अंसार, मुश्ताक शेख, राजकुमार सोलंकी समेत अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने इस मौके पर संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि वे बिना किसी दबाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने हक और सुरक्षा के लिए संगठित होकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Comments
Post a Comment