विश्वहिंदी रत्न से निशा खान सम्मानित
मनावर ( सैयद रिजवान अली)। वरथीं वैलनेस फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर मध्य प्रदेश के धार जिले की गंधवानी तहसील के ग्राम जीराबाद की समाज सेविका निशा खान को समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए विश्व हिंदी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। जानकारी डायरेक्टर सौम्या वाजपेेयी, सौम्या तिवारी ने देते हुवे बताया 20 वर्षों से आदिवासी अंचल में नर्सरी से 12वी तक निशा कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के माध्यम से संस्था संचालित कर, नर्सरी से 8 वी तक निःशुल्क शिक्षा दी जारही है, जो काबिले तारीफ है।
Comments
Post a Comment