PCWJ ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का किया आह्वान


  • राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप के नेतृत्व में रामकृष्ण मिशन को संगठन का कैलेंडर समर्पित

✍️सैयद रिजवान अली 

भोपाल / मुंबई। बुधवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती सप्ताह के पावन अवसर पर, रामकृष्ण मिशन की मुंबई शाखा, खार रोड में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (PCWJ) की टीम ने राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप के नेतृत्व में मठ के कोषाध्यक्ष स्वामी कल्यानात्मानंद स्वामी से भेंट की। इस दौरान टीम ने संगठन का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया।

इस विशेष बैठक में PCWJ के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक और जाने-माने सोशल आंटरप्रेन्योर जयेश खाड़े, युवा समाजसेवी आरती चव्हाण, और राष्ट्रीय सचिव रामानुज भट्टड की विशेष उपस्थिति रही। मठ द्वारा PCWJ टीम का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया।

बैठक के दौरान शशि दीप ने स्वामी कल्यानात्मानंद को संगठन के उद्देश्यों और देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में रामकृष्ण मिशन जैसे संस्थान के आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है। इस पर स्वामी जी ने संगठन को हरसंभव सहयोग और समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।

अपने संबोधन में शशि दीप ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर विश्व में शांति, सद्भाव और भाईचारे की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने इसे स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास