Posts

Showing posts from February, 2025

रमजान माह में व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम विकास परिषद ने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल/जबलपुर। आगामी एक मार्च से प्रारम्भ हो रहे मुस्लिम धर्मावलंबियो के पवित्र माह रमजान में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों व मस्जिदों के पास उचित व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम विकास परिषद ने निगमायुक्त के नाम अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा, कोडिनेटर अलीम मंसूरी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में ननि प्रशासन से मांग की गई हैं कि रमजान माह प्रारम्भ के पूर्व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के आठ वार्डों में मस्जिदों के आसपास से कचरे के ढेरों को उठा कर नालियों की प्रतिदिन साफ-सफाई कराकर चूने की लाइने डाली जाए, मच्छरों के प्रकोप को समाप्त करने फागिंग मशीन चलाई जाये। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू किया जाये और बिजली कटौती नहीं की जाये। नलों से पानी आपूर्ति का समय बढ़ाया जाये और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये।ज्ञापन देते समय मुस्लिम विकास परिषद के एड. निसार अंसारी, अहमद रज़ा, इस्लाम अली, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, अशफाक आरिफ, हाशिम राजा, गुलाम साब...

शिक्षा, न्याय और समाज सेवा को लेकर मुस्लिम विकास परिषद की अहम पहल

Image
परिषद ने किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल /जबलपुर। मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद द्वारा बुधवार को जबलपुर के फलक पैलेस, घंटाघर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया और समाज सेवा के प्रति संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता शबाब खान, फिरोज अंसारी और हाजी मुईन खान ने समाज में शिक्षा की कमी को दूर करने और मुस्लिम समुदाय को शिक्षित एवं एकजुट कर देश की सेवा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने वर्तमान में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों और उनके लिए न्याय की आवश्यकता पर भी चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि हमें मिलकर समाज को शिक्षित करना होगा और देश के विकास में योगदान देना होगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, मो. अली, अहादुल्लाह उस्मानी और कादिर खान सहित अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता शबाब खान, रिजवान खान, फिरोज अंसारी, शेख अजीम, सलीम खान, मासूम खान, मो. शाकिर, सादिक कादरी, जफर खान, मुईन खान, शफी खान, रहीस खान, मो. आदिल, मोहतिसिम खान मोनू, मो. अल्तमस, मुबारिक खान, शाहिद अली, अफजाल रहमानी, मो. इरफान सहित बड़ी संख्या में...

शाह जी - वाह जी... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध बाग प्रिंट में भरे रंग, देखने वाले रह गए दंग

Image
भोपाल (सैयद रिजवान अली)। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाग प्रिंट शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री द्वारा निर्मित बाग प्रिंट स्टोल पहनाकर किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने आरिफ खत्री से मुलाकात कर बाग प्रिंट का ठप्पा अपने हाथों से लगाया और उनकी कला की बेहद प्रशंसा की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय आवास एवं नगरीय विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग, प्रतिमा बागरी, सम्पतिया उइके,मुख्य सचिव अनुराग जैन और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाग प्रिंट कला को समझा, सराहा और स्वयं ठप्पा लगाकर इसे अपनाने का संदेश दिया।

उम्दा शायरी से रोशन हुई श्री श्री साहित्य सभा की अदबी निशस्त

Image
इंदौर (सैयद रिजवान अली)। फरवरी माह का अंतिम रविवार शायरी और कविता के नाम रहा। मौका था श्री श्री साहित्य सभा के ज़ेरे एहतिमाम आयोजित काव्य गोष्ठी और अदबी निशस्त का। फूटी कोठी सभागार में लगभग तीन घंटे तक कवियों और शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम और रचनाओं से समां बांध दिया। निशस्त की अध्यक्षता इसरार मोहम्मद ख़ान ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अजय ढींगरा, जगदीश पचौरी और वासिफ़ काज़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रामचंद्र अवस्थी, दिलीप मांडलिक, नरेंद्र उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, मनोहर लाल सोनी, वंदना मौर्य और कृष्णा जोशी ने काव्य पाठ किया। सभी ने अपने-अपने अंदाज़ में रचनाएँ प्रस्तुत कीं। राखी जैन ने ताज़गी भरे अशआर पढ़े, वहीं वंदना मौर्य की रचनाओं को भी खूब सराहना मिली। अजय ढींगरा ने शायरी से दाद हासिल की, उनकी ग़ज़लों की रदीफ़ को खूब वाहवाही मिली। रामचंद्र अवस्थी ने मां शारदा की वंदना में रचना पढ़ी, जिसने सभागार में सभी को प्रभावित किया। वासिफ़ काज़ी की ग़ज़लों के शेर श्रोताओं के दिलों पर असर छोड़ते हैं। आसान लफ्ज़ों में गहराई लाने की उनकी कला इस महफ़िल में भी क़ामयाब रही और उन्हें खूब सराहना म...

गोलघर में गूँजी सूफियाना सदा: संगीत, इतिहास और संस्कृति का अनूठा संगम

Image
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के तहत: मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की सांस्कृतिक पहल ✍️ नौशाद कुरैशी  भो पाल की ऐतिहासिक धरोहर गोलघर, शाहजहाँनाबाद एक बार फिर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गई, जब मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महफ़िल-ए-क़व्वाली का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के अंतर्गत संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के सहयोग से 25 फ़रवरी को शाम 7:30 बजे आयोजित हुआ। भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की पहल मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य भोपाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करना तथा ऐतिहासिक स्थलों को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें जीवंत बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अकादमी ने निवेशकों और आगंतुकों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि भोपाल न केवल व्यापार और निवेश के लिए एक अनुकूल स्थान है, बल्कि इसकी सांस्कृतिक गहराई और ऐतिहासिक महत्व भी अद्वितीय है। संगीत और सूफियाना रंग में डूबी ...

शिक्षा का असली सम्मान तभी है जब यह किसी और के काम आए: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
ज्ञान के साथ सेवा का भाव जरूरी, तभी शिक्षा सार्थक होगी: सीनियर सिविल जज रिजवाना कौसर  सात दिवसीय ग्रामीण शिविर का समापन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल/इंदौर । आर.पी.एल. माहेश्वरी कॉलेज, इंदौर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम गुलावट, हातोद में आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण शिविर का समापन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश देपालपुर, हिदायत उल्ला खान ने स्वयंसेवकों को शिक्षा के महत्व और उसकी सामाजिक उपयोगिता पर प्रेरक उद्बोधन दिया। अपने संबोधन में न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति का माध्यम नहीं है, बल्कि इसे समाज और राष्ट्र के विकास में भी योगदान देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के नैतिक एवं सामाजिक पहलुओं को रेखांकित करते हुए युवाओं को सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिक्षा का सदुपयोग करने, सामाजिक कार्यों में योगदान देने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर सि...

जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान ने कहा- "रचनात्मकता, शिक्षा, संवेदना और सुधार से बदलेगी बंदियों की जिंदगी"

Image
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का सफल आयोजन  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  इंदौर/देपालपुर । जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान ने कहा कि बंदियों को केवल सजा भुगतने के रूप में न देखा जाए, बल्कि उनके सुधार और पुनर्वास की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें शिक्षा, कौशल विकास और रचनात्मक कार्यों से जोड़ना जरूरी है, जिससे वे जेल से बाहर जाकर समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान के मार्गदर्शन में 22 फरवरी को उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, साथ ही उनके पुनर्वास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। रचनात्मक कार्यों से होगा बंदियों का पुनर्वास शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह ख...

लफ़्ज़ों के कारीगर आज दिखाएंगे हुनर: गांधी हॉल, इंदौर में होगी काव्य और शायरी संध्या

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  इंदौर। शहर के साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जहां शब्दों की बारीकियों और भावनाओं की गहराइयों को महसूस किया जा सकेगा। "कलास्तम्भ" और "Funकार - The Essence of Creativity" के सहयोग से "लफ़्ज़ों के कारीगर" नामक एक काव्य और शायरी संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 22 फरवरी 2025 को गांधी हॉल, इंदौर में रात 8 बजे से शुरू होगा , जहां मशहूर शायर और कवि अपने शब्दों के जादू से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस विशेष आयोजन में तज्दीद साक़ी (निज़ामत), धीरज चौहान, डॉ. राहिल राजगढ़ी, परमीत सिंह "मीत", आदर्श सिंह राजपूत, धनंजय कौसर, जी.आर. वशिष्ठ, यश शुक्ला, सचिन राव विराट, प्रांजल यादव, जानिब विशाल और शुभम ननकानी जैसे कई प्रतिष्ठित कवि एवं शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महफ़िल में शायरी और कविता के रंग बिखरेंगे, जो साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 9179182244 या 7509922082 पर संपर्क किया जा सकता है।

मछली जल की रानी है: नई तकनीक से बदलेगी मत्स्य पालन की तस्वीर

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। बदलते दौर के साथ हर क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन हो रहे हैं, जिससे कार्य प्रणाली आसान और अधिक प्रभावी बन रही है। इसी दिशा में मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ (सहकारी) मर्यादित ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाने की पहल की है। इसी कड़ी में "टेक्नोलॉजी ट्रांसफर यूनिट" का शुभारंभ किया गया, जिससे मत्स्य पालन को वैज्ञानिक आधार मिलेगा और उत्पादन में वृद्धि होगी। तकनीकी विकास की नई पहल सोमवार को भोपाल इकाई के अंतर्गत भदभदा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में मत्स्य महासंघ की प्रबंध संचालक निधि निवेदिता (आईएएस) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रवि गजभिये (संचालक, मत्स्योद्योग), यतीश त्रिपाठी (सचिव, मत्स्य महासंघ), गिरीश मेश्राम (उप संचालक) और ज्योति टोप्पो (उप संचालक, मत्स्योद्योग विभाग) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जलाशयों के वैज्ञानिक प्रबंधन एवं उत्पादन तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। डिस्प्ले एरिया में निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई— जलाशयों का वर्किंग मॉडल मॉडल फिशरी एस्टेट विभिन्न प्रकार के मत्स्याखेट उपकरण (नाव, जा...

हज़रत बैंगलोरी बाबा का 10वां उर्स मुबारक: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

Image
चार दिवसीय उर्स का शानदार आ गाज़  उर्स पर विशेष : ✍️ नौशाद कुरैशी  ह र साल की तरह इस साल भी हुज़ूर सय्यदी शहंशाह बैंगलोरी मस्तान कलंदर रहमतुल्लाह अलैह का 10वां उर्स मुबारक बड़े धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वाला है, जहां सभी समुदायों के लोग मिलकर अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। इस साल के उर्स की विशेषता यह है कि यह आयोजन हज़रत सय्यद मद्रासी सरकार रहमतुल्लाह अलैह और हज़रत इब्राहीम अदम बल्खी रहमतुल्लाह अलैह के ज़ेरे इनायत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश), गजेन्द्र पटेल (सांसद खरगोन-बड़वानी) और राजकुमार मेव (विधायक महेश्वर) होंगे। इसके अतिरिक्त, अलका गजराज यादव (अध्यक्ष नगर परिषद महेश्वर), डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ (पूर्व विधायक) एवं सचिन शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तिथियां और विवरण: 19 फरवरी, 2025, बुधवार: असर बाद: मद्रासी बाबा के आस्ताना-ए-मुबारक से चादर-संदल निकाली जाएगी। इस मौके पर मशहूर कव्वाल तय्यब क़ादरी (कपासन) द्वारा कलाम पेश किया जाएग...

शायरी और साहित्य का जश्न: डॉ. यूनुस फरहत की किताब "बयाज़े इश्क़" का रस्मे इजरा संपन्न

Image
मुकीत मलिक मेमोरियल सोसायटी की बेहतरीन पेशकश ✍️ नौशाद कुरैशी  भोपाल। मुकीत मलिक मेमोरियल सोसायटी के ज़ेरे ऐहतमाम मशहूर शायर डॉक्टर यूनुस फरहत  की किताब "बयाज़े इश्क़" के रस्मे इजरा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित शायर इकबाल मसूद  ने की, जबकि संचालन का जिम्मा बद्र वास्ती ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जबलपुर से तशरीफ लाए मशहूर शायर अहमद अल्वी  और शेख निज़ामी  ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की रौनक़ बढ़ाई। किताब के इजरा के बाद एक शानदार शायरी नशिस्त का भी आयोजन किया गया, जिसकी सदारत मशहूर शायर ज़फ़र सहबाई  ने की, जबकि इस नशिस्त का संचालन आरिफ अली आरिफ  ने किया। इस महफ़िल में डॉक्टर यूनुस फरहत, खलील असलम कुरैशी, सरवर हबीब, एसएम सिराज, मुबारक शाहीन, सिराज आग़ाज़ी (जबलपुर), डॉ अंबर आबिद, बद्र वास्ती, सरवत जैदी, खालिद ग़नी, आरिफ हुसैन नक़वी जैसे नामचीन शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किए और महफ़िल को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सैफ मलिक ने सभी उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया, जबकि कार्यक्र...

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास

Image
जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन, 500 से ज्यादा छात्रों को इनामात की तकसीम उलमा, समाजी और सियासी हस्तियों की शानदार शिरकत ✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल।  तालीम और तरबियत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन के तत्वावधान में सालाना इजलास का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन रहा, जो दीन और दुनियावी तालीम के बेहतरीन मेलजोल का केंद्र बनेगा। इस मौके पर 500 से अधिक छात्रों को इनामात और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम, शिक्षाविद, समाजसेवी, सियासी रहनुमा और सहाफ़ी (पत्रकार) शामिल हुए। इजलास के दौरान तालीम और तरबियत के महत्व पर जोर दिया गया, जहां नन्हे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। ढाई साल के नन्हे बच्चों से लेकर 70 साल की बुज़ुर्ग महिलाओं तक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो गया। खासकर नन्हे अहमद बिन फ़राज़ और मोहम्मद बिन दानिश की तिलावत-ए-क़ुरआन ने उपस्थित लोगों के दिल जी...

शब-ए-बारात: इबादत और मगफिरत की मुबारक रात

Image
✍️ नौशाद कुरैशी  मु स्लिम कैलेंडर के अनुसार शाबान माह की 14 तारीख की रात (गुरुवार, 13 फरवरी) को शब-ए-बारात मनाया जा रहा है। यह रात इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) से सजी होती है, जिसमें मुसलमान अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अपनी तक़दीर की बेहतरी के लिए दुआ करते हैं। इस मुबारक रात को मस्जिदों और कब्रिस्तानों में विशेष सजावट की जाती है। कब्रिस्तानों में भीड़ उमड़ती है, जहां लोग अपने मरहूम रिश्तेदारों के लिए मगफिरत की दुआ करते हैं। यह रात आत्मा की शुद्धि, बीते कर्मों के लेखा-जोखा और आने वाले साल की तक़दीर तय होने की रात मानी जाती है। शब-ए-बारात का धार्मिक महत्व 1. तक़दीर का लिखा जाना इस्लामी मान्यता के अनुसार, शब-ए-बारात वह रात है जब अल्लाह इंसानों की तक़दीर लिखता है। यह फैसला होता है कि आने वाले साल में किसी को कितनी रोज़ी मिलेगी, कौन से हालात से गुजरना होगा, कौन जिंदा रहेगा और कौन इस दुनिया से रुखसत होगा। 2. गुनाहों की माफी और रहमत की बारिश हदीस शरीफ में आता है कि इस रात अल्लाह (सुब्हानु वा तआला) अपनी रहमत के साथ आसमान से पुकारते हैं: "क्या कोई मुझसे माफी मांगने ...

मनावर की जनता के विश्वास पर खरे उतरते डॉ. हीरालाल अलावा

Image
✍️सैयद रिजवान अली  भोपाल। मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जनता के हितार्थ कार्यों में प्रतिदिन संलग्न रहते हैं। चाहे वह युवाओं के नेतृत्व को सशक्त करने के उद्देश्य से मिशन युवा नेतृत्व 2025 के तहत MIT पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम हो, या फिर क्षेत्रीय मेलों का भ्रमण, हर जगह उनकी सक्रिय भागीदारी देखी जाती है। कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय पर चर्चा हो या धार्मिक सत्संग कार्यक्रमों में सहभागिता, वे हर अवसर पर जनता से संवाद स्थापित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। डॉ. अलावा का मानना है कि प्रतिदिन नेक कार्य करना ही उनके जीवन का मूल मंत्र है। यह न केवल उनके विचारों और आचार-व्यवहार का हिस्सा है, बल्कि इसी सिद्धांत की बदौलत वे आज राष्ट्रीय जयस संरक्षक के रूप में पूरे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनावर की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है और दोबारा विधायक चुनकर सेवा करने का अवसर दिया है, वे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनका संकल्प है कि वे अपने क्षेत्र और समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

विक्रांत भूरिया बने आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Image
कांग्रेस की आदिवासी वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति  सियासी खबर: ✍️ नौशाद कुरैशी  म ध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। विक्रांत भूरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के पुत्र हैं। उनकी इस नियुक्ति को कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के 22% आदिवासी वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। विक्रांत भूरिया अब शिवाजीराव मोघे की जगह आदिवासी कांग्रेस की कमान संभालेंगे। कांग्रेस ने उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय दी है, जब पार्टी मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुटी है। बता दें कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन 47 में से 22 सीटें जीती थीं, जिससे पार्टी को मजबूती मिली थी। कांग्रेस लंबे समय से आदिवासी समुदाय को अपने कोर वोट बैंक...

प्रवेश वर्मा की तीखी प्रतिक्रिया – 'तख़्तनशीं था, पर हमेशा के लिए नहीं..!

Image
हबीब जालिब के शेर से केजरीवाल पर कटाक्ष 'दिल्ली ने BJP को स्वीकारा, AAPda को नकारा'  सियासत के रंग : ✍️ नौशाद कुरैशी   दि ल्ली विधानसभा चुनावों के बाद जहां आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, नई दिल्ली से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तानी शायर हबीब जालिब का शेर उद्धृत करते हुए कहा— "तुमसे पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्तनशीं था, उसको भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीन था।" यानी, जो पहले सिंहासन पर बैठा था, उसे भी खुदा होने का उतना ही यकीन था! प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें केजरीवाल का वह बयान दिखाया गया, जहां वे कहते हैं, "मैं मोदी जी को चुनौती देना चाहता हूं, आप हमें इस जन्म में दिल्ली में हरा नहीं सकते। इसके लिए आपको पुनर्जन्म लेना पड़ेगा।" इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रवेश वर्मा ने चुनावी नतीजों का हवाला दिया और हबीब जालिब के शेर से केजरीवाल ...

दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई को और तेज करेंगे: धीरेंद्र सिंह बघेल

Image
विशेष मुलाकात : ✍️ प्रेम कुशवाह   भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ा ते हुए, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हक और सम्मान की लड़ाई को और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा। इसके साथ ही, पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए अच्छे और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को और सशक्त बनाया जाएगा। प्रदेश में पार्टी संगठन को मिलेगा नया स्वरूप रविवार को भोपाल में विशेष मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री रामदास आठवले के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में पार्टी को नई दिशा देने के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा रही है। इस टीम के माध्यम से शोषित, वंचित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनका संकल्प है कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे। संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन और ...

दिल्ली के दिल में मोदी: शैला अहमद

Image
झूठ की राजनीति का अंत, जनता ने विकास को चुना: पूर्व सांसद  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद पूर्व सांसद और बीजेपी नेता शैला अहमद ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने विश्वास जताया और BJP को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। शैला अहमद ने इस समर्थन के लिए दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत विकास, सुशासन और विश्वास की राजनीति की जीत है। चुनाव परिणाम आने के बाद शैला अहमद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर ‘आपदा’ को बाय-बाय कह दिया है। उनका इशारा आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की ओर था, जिसने बीते कई वर्षों तक दिल्ली में शासन किया। उन्होंने कहा कि "झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। जनता ने यह साबित कर दिया है कि केवल दिखावे और वादों से सत्ता नहीं मिलती, बल्कि जनता के हित में किए गए कार्यों से ही राजनीतिक दलों को समर्थन मिलता है।" शैला अहमद ने यह भी कहा कि यह सिर्फ BJP की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र...

मोदी, चुनाव और तीर्थ यात्रा: जब-जब मोदी ने डुबकी लगाई, BJP उभरकर आई

Image
@सियासत के रंग : ✍️ नौशाद कुरैशी  प्र धानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रणनीति का एक दिलचस्प पहलू उनके मतदान के दिन किसी न किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करना है। बीते 11 वर्षों में, जब-जब देश में बड़े चुनाव हुए, तब-तब मोदी किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन, पूजा या साधना करते नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि इन मौकों पर BJP का प्रदर्शन भी अक्सर मजबूत रहा है। सबसे ताजा उदाहरण 5 फरवरी 2025 का है, जब दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान हो रहा था, और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान किया। भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और सूर्य को अर्घ्य देते हुए मोदी की तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया पर छा गईं। नतीजे 8 फरवरी को आए और BJP को 47 सीटों पर शानदार जीत मिली, जबकि आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस, सपा और बसपा अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। यह पहला मौका नहीं था जब चुनाव के दिन मोदी ने किसी तीर्थ स्थल का रुख किया हो। आइए, सिलसिलेवार देखें कि कब-कब उन्होंने यह रणनीति अपनाई और BJP को कैसा फायदा हुआ— मोदी की चुनावी तीर्थ यात्राएं और BJP का प्रदर्शन 1. हरियाणा विधानस...

हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) का उर्स मुबारक 13 फरवरी को अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा

Image
हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) रहमतुल्लाह अलैह ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक अकीदत और एहतराम के साथ 13 फरवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर अकीदतमंदों में खासा उत्साह है। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जाकिर कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुबारक आयोजन रुनिजा ख्वाजा धाम, माधोपुरा, बड़नगर रोड, रतलाम में होगा। कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी, गुरुवार को नमाजे मगरिब के बाद संदल शरीफ पेश किया जाएगा। इसके बाद फजीलत और बरकत की महफिल-ए-शरीफ का आयोजन होगा, जिसमें अकीदतमंद बड़ी संख्या में शिरकत कर अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे। इसके अगले दिन, 14 फरवरी, शुक्रवार को नमाजे असर के बाद चादर शरीफ पेश की जाएगी। इस मौके पर सभी अकीदतमंदों से दरगाह शरीफ में हाजिर होने की गुजारिश की जाती है, ताकि वे अपनी अकीदत का इज़हार कर सकें और इस मुबारक मौके की बरकतें हासिल कर सकें। इसके बाद आस्ताने औलिया पर लंगर का खास इंतजाम किया गया है, जिसमें तमाम हाजिरीन लुत्फ अंदोज़ होंगे। जाकिर कुरेशी ने सभी अकीदतमंदों से गुजारिश...

युगांडा, कजाकिस्तान समेत आधा दर्जन देश अपनाएंगे भोपाल मॉडल, अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर इम्तियाज करेंगे अगुवाई

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। राजधानी भोपाल के बाशिंदे सैयद इम्तियाज अली लंबे समय से कचरा और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर मेहनत कर रहे हैं। उनके तैयार किए गए मॉडल को देश के कई हिस्सों में सराहा गया और इसको स्वीकारा गया है। भोपाल से निकले इस पर्यावरण सहेजने के मॉडल को अब दुनिया के कई देश अपनाने को आतुर हैं। जल्दी ही इन देशों के प्रतिनिधि भोपाल आकर इस नायाब प्रोजेक्ट का भौतिक अवलोकन करेंगे। इसके बाद सैयद इम्तियाज अपने अनुभव और आविष्कार से रूबरू कराने के लिए इन देशों की यात्रा करेंगे। 13 देशों के विषय विशेषज्ञों ने की भागीदारी  पैकेजिंग इंडस्ट्री से उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट के सतत अपशिष्ट प्रबंधन पर भारतीय पैकेजिंग संस्थान उद्योग का आयोजन दिल्ली में आयोजित किया गया। भारत सरकार मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युगांडा, इथोपिया, श्रीलंका तंजानिया, तजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, चिली, मैक्सिको सहित 13 देशों के विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस दौरान भारत में विभिन्न नियम, जो कचरा प्रबंधन को लेकर बने हैं, उनकी जानकारी और ग्रास रूट पर किस प्रकार से पैकेजिंग इंडस्ट्री से निकलने वाले क...

नायक... मोहन जी मोह रहे जन का मन.... अब साधारण यात्री बनकर ट्रेन में हुए सवार

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। कभी वे भुट्टे खाने के लिए काफिला सड़क किनारे रुकवा लेते हैं.... तो कभी किसी चाय की रेहड़ी वाली से जिद करके खुद चाय बनाने लगते हैं....! व्यस्त दौरे के बीच हादसाग्रस्त किसी साधारण परिवार के लिए भी वे चिंतित दिखाई दे जाते हैं...! नायक बनकर जनता के सीएम डॉ मोहन यादव सर्दी की व्यवस्थाएं देखने रैन बसेरे का चक्कर भी लगाने से गुरेज नहीं करते। और कभी कैंसर अस्पताल में आधी रात औचक रूप से पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम भी जान आते हैं। एक साल पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौथी पंक्ति में बैठे एक गैर सियासी परिवार के व्यक्ति के कंधों पर प्रदेश की बागडोर सौंप दिया जाना शायद इसी दूरदर्शिता का हिस्सा था। डॉ मोहन यादव ने सालभर में खुद को साबित कर दिखाया। जन सरोकार की योजनाओं से लेकर प्रदेश विकास की नई तहरीर लिखने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास को बार बार मजबूत किया है। सरल, सहज, सुलभ कहलाने वाले लोकनायक डॉ मोहन यादव का यही आसान रूप मंगलवार शाम फिर परिलक्षित हुआ। जब अपने शासकीय दौरे से लौटते हुए उन्होंने नर्मदापुरम से भोपाल का सफर सरकारी लवाजम...

सौगात: यूके रेडीमेड मैन्स & किड्स वियर शो-रूम का शुभारंभ

Image
बाकानेर। नगर के बस स्टेशन पर यूके रेडीमेड मैन्स वियर एवं  किड्स वियर शो रूम का शुभारंभ हुआ। जहां पर कपड़ों की नई श्रृंखला ग्राहकों को मिलेगी। शो रूम डायरेक्टर उस्मान खत्री ने बताया नगर को यह सौगात देने जा रहे हैं जहां पर ग्राहकों को सस्ती और वाजिब दम पर कपड़ों की श्रृंखला मिलेगी।  इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ ओम जोशी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक बड़जात्या,जाकिर कुरेशी,मौलाना सादिक हुसैन कुरैशी,अयाज खान धर्मेंद्र पागनीस,इरफान हुसैन दढवाल याकूब खत्री, सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।