हज़रत बैंगलोरी बाबा का 10वां उर्स मुबारक: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
- चार दिवसीय उर्स का शानदार आ
गाज़
उर्स पर विशेष: ✍️नौशाद कुरैशी
हर साल की तरह इस साल भी हुज़ूर सय्यदी शहंशाह बैंगलोरी मस्तान कलंदर रहमतुल्लाह अलैह का 10वां उर्स मुबारक बड़े धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वाला है, जहां सभी समुदायों के लोग मिलकर अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। इस साल के उर्स की विशेषता यह है कि यह आयोजन हज़रत सय्यद मद्रासी सरकार रहमतुल्लाह अलैह और हज़रत इब्राहीम अदम बल्खी रहमतुल्लाह अलैह के ज़ेरे इनायत किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश), गजेन्द्र पटेल (सांसद खरगोन-बड़वानी) और राजकुमार मेव (विधायक महेश्वर) होंगे। इसके अतिरिक्त, अलका गजराज यादव (अध्यक्ष नगर परिषद महेश्वर), डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ (पूर्व विधायक) एवं सचिन शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की तिथियां और विवरण:
19 फरवरी, 2025, बुधवार:
असर बाद: मद्रासी बाबा के आस्ताना-ए-मुबारक से चादर-संदल निकाली जाएगी। इस मौके पर मशहूर कव्वाल तय्यब क़ादरी (कपासन) द्वारा कलाम पेश किया जाएगा। इसके बाद चादर के बाद लंगर का वितरण किया जाएगा।
20 फरवरी, 2025, गुरुवार:
इस दिन कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सदाकत साबरी (कपासन, राजस्थान) अपनी प्रस्तुति देंगे।
21 फरवरी, 2025, शुक्रवार:
मेहफिले रंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जिसमें कुल की फातिहा अदा की जाएगी और उसके बाद लंगर-ए-आम का आयोजन होगा। कमर वारसी, देवा शरीफ (यू.पी.)
19 और 20 फरवरी, 2025:
जनाब सईद बाबा मुल्तानी धरमपुरी की जानिब से लंगर रहेगा।
18 फरवरी, 2025, मंगलवार:
नुरानी संदल पेश किया जाएगा, जो एहले बैंगलोर की जानिब से इशा के बाद पेश किया जाएगा। इस संदल का आयोजन द्वारा किया जाएगा।
इस पाक मौके पर गुलामाने सय्यद बैंगलोरी मस्तान कलंदर रहमतुल्लाहे अलैह की जानिब से आमद का इंतजार है। इस उर्स का आयोजन बैंगलोरी बाबा मस्तान खिदमत समाज सेवा समिति, महेश्वर द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शफी खान (छोटु भाई अलवासा) और उपाध्यक्ष आसिफ शेख हैं। उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जाकिर कुरेशी ने देते हुए सभी से गुजारिश है कि इस मुबारक मौके पर तशरीफ लाकर अपनी अकीदत का इज़हार करें और इस महफिल की रूहानी बरकतों से अपनी ज़िंदगी को रोशन करें।
Comments
Post a Comment