हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) का उर्स मुबारक 13 फरवरी को अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा
![]() |
हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) रहमतुल्लाह अलैह |
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी हजरत लाल बाबा (भूरा शेर जलाली) रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक अकीदत और एहतराम के साथ 13 फरवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर अकीदतमंदों में खासा उत्साह है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जाकिर कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुबारक आयोजन रुनिजा ख्वाजा धाम, माधोपुरा, बड़नगर रोड, रतलाम में होगा। कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी, गुरुवार को नमाजे मगरिब के बाद संदल शरीफ पेश किया जाएगा। इसके बाद फजीलत और बरकत की महफिल-ए-शरीफ का आयोजन होगा, जिसमें अकीदतमंद बड़ी संख्या में शिरकत कर अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे।
इसके अगले दिन, 14 फरवरी, शुक्रवार को नमाजे असर के बाद चादर शरीफ पेश की जाएगी। इस मौके पर सभी अकीदतमंदों से दरगाह शरीफ में हाजिर होने की गुजारिश की जाती है, ताकि वे अपनी अकीदत का इज़हार कर सकें और इस मुबारक मौके की बरकतें हासिल कर सकें। इसके बाद आस्ताने औलिया पर लंगर का खास इंतजाम किया गया है, जिसमें तमाम हाजिरीन लुत्फ अंदोज़ होंगे।
जाकिर कुरेशी ने सभी अकीदतमंदों से गुजारिश की है कि इस पाकीज़ा मौके पर तशरीफ लाकर सवाबे दारेन हासिल करें और इस मुबारक महफिल की रूहानी बरकतों से अपनी जिंदगी को रोशन करें।
Comments
Post a Comment