दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई को और तेज करेंगे: धीरेंद्र सिंह बघेल


विशेष मुलाकात: ✍️प्रेम कुशवाह 

भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हक और सम्मान की लड़ाई को और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा। इसके साथ ही, पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए अच्छे और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को और सशक्त बनाया जाएगा।

प्रदेश में पार्टी संगठन को मिलेगा नया स्वरूप


रविवार को भोपाल में विशेष मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री रामदास आठवले के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में पार्टी को नई दिशा देने के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा रही है। इस टीम के माध्यम से शोषित, वंचित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनका संकल्प है कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे। संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे पार्टी की नीतियां समाज के हर तबके तक पहुंच सकें।

कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों नए सदस्य जुड़े


श्री बघेल ने बताया कि हाल ही में भोपाल के रविंद्र भवन में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले जी की उपस्थिति रही। इस सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

गरीबों और वंचितों की आवाज बनेगी पार्टी

प्रदेश अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी। बाबा साहेब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा—

"मैंने नारा दिया है – ‘दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के सम्मान में, धीरेंद्र सिंह मैदान में’ और इसी विचारधारा के साथ हम आगे बढ़ेंगे। गरीबों की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।"

पार्टी का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है, और इसके लिए संगठन की शक्ति का विस्तार कर संघर्ष की धार को और तेज किया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास