शिक्षा, न्याय और समाज सेवा को लेकर मुस्लिम विकास परिषद की अहम पहल


  • परिषद ने किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल /जबलपुर। मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद द्वारा बुधवार को जबलपुर के फलक पैलेस, घंटाघर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया और समाज सेवा के प्रति संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता शबाब खान, फिरोज अंसारी और हाजी मुईन खान ने समाज में शिक्षा की कमी को दूर करने और मुस्लिम समुदाय को शिक्षित एवं एकजुट कर देश की सेवा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने वर्तमान में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों और उनके लिए न्याय की आवश्यकता पर भी चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि हमें मिलकर समाज को शिक्षित करना होगा और देश के विकास में योगदान देना होगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, मो. अली, अहादुल्लाह उस्मानी और कादिर खान सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता शबाब खान, रिजवान खान, फिरोज अंसारी, शेख अजीम, सलीम खान, मासूम खान, मो. शाकिर, सादिक कादरी, जफर खान, मुईन खान, शफी खान, रहीस खान, मो. आदिल, मोहतिसिम खान मोनू, मो. अल्तमस, मुबारिक खान, शाहिद अली, अफजाल रहमानी, मो. इरफान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास