प्रवेश वर्मा की तीखी प्रतिक्रिया – 'तख़्तनशीं था, पर हमेशा के लिए नहीं..!


  • हबीब जालिब के शेर से केजरीवाल पर कटाक्ष
  • 'दिल्ली ने BJP को स्वीकारा, AAPda को नकारा' 

सियासत के रंग: ✍️नौशाद कुरैशी 

दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद जहां आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, नई दिल्ली से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तानी शायर हबीब जालिब का शेर उद्धृत करते हुए कहा— "तुमसे पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्तनशीं था, उसको भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीन था।" यानी, जो पहले सिंहासन पर बैठा था, उसे भी खुदा होने का उतना ही यकीन था!

प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें केजरीवाल का वह बयान दिखाया गया, जहां वे कहते हैं, "मैं मोदी जी को चुनौती देना चाहता हूं, आप हमें इस जन्म में दिल्ली में हरा नहीं सकते। इसके लिए आपको पुनर्जन्म लेना पड़ेगा।" इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रवेश वर्मा ने चुनावी नतीजों का हवाला दिया और हबीब जालिब के शेर से केजरीवाल की स्थिति पर तंज कसा।


वीडियो में आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया दिखाई गई, जिसमें उन्होंने AAP पर तंज कसते हुए कहा— "दिल्ली में सिर्फ एक ही सुर गूंज रहा है – हम AAPda को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बदलाव लाएंगे!" इसके बाद वीडियो में चुनावी नतीजे दिखाए गए, जिसमें बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की, जबकि AAP मात्र 22 सीटों पर सिमट गई।

इस चुनावी जीत के साथ बीजेपी ने न सिर्फ सत्ता पर कब्जा किया, बल्कि दिल्ली की राजनीति की दशा और दिशा भी बदल दी। पिछले 10 वर्षों में बीजेपी के वोट शेयर में 13% की बढ़ोतरी हुई, जबकि AAP का वोट शेयर 10% घटा। हालांकि, वोट शेयर के अंतर में केवल 2% का फासला था, लेकिन नतीजे एकतरफा रहे।

प्रवेश वर्मा के इस हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। क्या केजरीवाल इस हार से सबक लेंगे, या फिर किसी नए दांव के साथ वापसी की तैयारी करेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल दिल्ली की सत्ता में बदलाव की बयार साफ दिख रही है!



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास