रमजान माह में व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम विकास परिषद ने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल/जबलपुर। आगामी एक मार्च से प्रारम्भ हो रहे मुस्लिम धर्मावलंबियो के पवित्र माह रमजान में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों व मस्जिदों के पास उचित व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम विकास परिषद ने निगमायुक्त के नाम अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा, कोडिनेटर अलीम मंसूरी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में ननि प्रशासन से मांग की गई हैं कि रमजान माह प्रारम्भ के पूर्व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के आठ वार्डों में मस्जिदों के आसपास से कचरे के ढेरों को उठा कर नालियों की प्रतिदिन साफ-सफाई कराकर चूने की लाइने डाली जाए, मच्छरों के प्रकोप को समाप्त करने फागिंग मशीन चलाई जाये। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू किया जाये और बिजली कटौती नहीं की जाये। नलों से पानी आपूर्ति का समय बढ़ाया जाये और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये।ज्ञापन देते समय मुस्लिम विकास परिषद के एड. निसार अंसारी, अहमद रज़ा, इस्लाम अली, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, अशफाक आरिफ, हाशिम राजा, गुलाम साबरी, फैजान कुरैशी, बब्लू कुरैशी, शाहिद कुरैशी, तारिक कुरैशी, जिया उल हक अंसारी, नोषाद खलीफा, अशरफ कुरैशी, इरफान कुरैशी, मेहताब अली, लियाकत जावेद, खालिद कुरैशी, डॉ. निसार अंसारी, मुज्जफर कुरैशी, ताहिर खोकर, एड. अकबर उस्मानी, इस्तियाक अंसारी, साजिद काजी, गुलाम किबरिया, मामूर गुड्डू, शेख निजामी, अब्दुल बाकी खान, अशरफ शिराजी, मो. जावेद, मुख्तार अंसारी, मुजीब अंसारी, मुनीर अंसारी, निसार मंसूरी, सोहेल खान, असीम राजा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments
Post a Comment