लफ़्ज़ों के कारीगर आज दिखाएंगे हुनर: गांधी हॉल, इंदौर में होगी काव्य और शायरी संध्या


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

इंदौर। शहर के साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जहां शब्दों की बारीकियों और भावनाओं की गहराइयों को महसूस किया जा सकेगा। "कलास्तम्भ" और "Funकार - The Essence of Creativity" के सहयोग से "लफ़्ज़ों के कारीगर" नामक एक काव्य और शायरी संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 22 फरवरी 2025 को गांधी हॉल, इंदौर में रात 8 बजे से शुरू होगा, जहां मशहूर शायर और कवि अपने शब्दों के जादू से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।


इस विशेष आयोजन में तज्दीद साक़ी (निज़ामत), धीरज चौहान, डॉ. राहिल राजगढ़ी, परमीत सिंह "मीत", आदर्श सिंह राजपूत, धनंजय कौसर, जी.आर. वशिष्ठ, यश शुक्ला, सचिन राव विराट, प्रांजल यादव, जानिब विशाल और शुभम ननकानी जैसे कई प्रतिष्ठित कवि एवं शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महफ़िल में शायरी और कविता के रंग बिखरेंगे, जो साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।

इस कार्यक्रम में भाग लेने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 9179182244 या 7509922082 पर संपर्क किया जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास