दिल्ली के दिल में मोदी: शैला अहमद


  • झूठ की राजनीति का अंत, जनता ने विकास को चुना: पूर्व सांसद 
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद पूर्व सांसद और बीजेपी नेता शैला अहमद ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने विश्वास जताया और BJP को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। शैला अहमद ने इस समर्थन के लिए दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत विकास, सुशासन और विश्वास की राजनीति की जीत है।

चुनाव परिणाम आने के बाद शैला अहमद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर ‘आपदा’ को बाय-बाय कह दिया है। उनका इशारा आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की ओर था, जिसने बीते कई वर्षों तक दिल्ली में शासन किया। उन्होंने कहा कि "झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। जनता ने यह साबित कर दिया है कि केवल दिखावे और वादों से सत्ता नहीं मिलती, बल्कि जनता के हित में किए गए कार्यों से ही राजनीतिक दलों को समर्थन मिलता है।"

शैला अहमद ने यह भी कहा कि यह सिर्फ BJP की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। उन्होंने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है। उनकी नीतियों, विकास कार्यों और गारंटी ने दिल्ली की जनता को यह भरोसा दिलाया कि BJP ही उनके भविष्य को सुरक्षित रख सकती है।" उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि अब यह 2015 वाली आम आदमी पार्टी नहीं रही और अरविंद केजरीवाल का प्रभाव भी पहले जैसा नहीं रहा। दिल्ली की जनता ने यह संदेश दिया है कि झूठे वादों और भ्रम फैलाने वाली राजनीति का दौर अब समाप्त हो गया है।

पूर्व सांसद ने BJP कार्यकर्ताओं को भी इस जीत की बधाई दी और कहा कि यह उनकी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण और जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि "यह जीत हर BJP कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने न सिर्फ जनता तक मोदी जी की गारंटी पहुंचाई, बल्कि उनके विश्वास को भी मजबूत किया।"

शैला अहमद ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में दिल्ली और पूरे देश में बीजेपी और मजबूत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छुएगा।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास