उमरबन के पिपलिया गांव में भीषण आग, 13 आदिवासी परिवारों की संपत्ति जलकर राख

  • करीब 25 लाख से अधिक का नुकसान, विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन 
मनावर|सैयद रिजवान अली  


धार जिले की उमरबन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया के फलिये आड़ा बयड़ा में मंगलवार शाम भीषण आगजनी की घटना सामने आई। शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गांव के 13 आदिवासी परिवारों के कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।


ग्रामीणों द्वारा तत्काल सूचना देने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ग्रामीणों मोहन और कैलाश के अनुसार, इस हादसे में लगभग 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जलकर खाक हुए मकानों के साथ-साथ करीब 50 क्विंटल गेहूं, नगदी राशि और सोने-चांदी के आभूषण भी पूरी तरह नष्ट हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने भोपाल से फोन पर पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वर्तमान में वे विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए भोपाल में मौजूद हैं। विधायक ने प्रशासन को आवश्यक राहत कार्य तेजी से प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास