आदिवासी संस्कृति के रंग में रंगा खण्डलाई जागीर का भगोरिया पर्व
- जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने ढोल मंडल कलाकारों को किया सम्मानित
✍️सैयद रिजवान अली
मनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खण्डलाई जागीर में आयोजित भगोरिया हाट मेले में जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने लोक संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए आदिवासी समाज के ढोल मांडल साथियों को सम्मानित किया।
उन्होंने ढोल मांडल लेकर पहुंचे कलाकारों को श्रीफल भेंट कर, गले में पारंपरिक गमछा डालकर और उपहार देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की रंग-बिरंगी छटा और उत्सव का उल्लास देखने लायक था।
Comments
Post a Comment