बाकानेर पुलिस चौकी में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
- भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संकल्प
मनावर, सैयद रिजवान अली। आगामी त्योहारों—होलीका दहन, रंग पंचमी, रमजान, ईद और गणगौर पर्व को लेकर बाकानेर पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन एसडीओपी श्रीमती अनु बेनीवाल और थाना प्रभारी श्री ईश्वर सिंह चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी श्री अश्विन चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी त्योहार हमें सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने चाहिए। बैठक में शहर काजी सैयद इकबाल अली, वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली, मोहम्मद शफी चप्पू खत्री, नवीन पागनीस, अरुण वैष्णव, विनोद सेन, अभिषेक ठाकुर सहित चौकी स्टाफ के गोरेलाल शुक्ला, जितेन्द्र जामकर और दर्शन चौहान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment