त्योहार कोई भी हो, उसका स्वाद इंसानियत होना चाहिए : गोरेलाल शुक्ला


  • प्रभारी अश्विन चौहान ने दी स्टाफ को शुभकामनाएं
  • मानवता और भाईचारे का संदेश लेकर मनाई गई होली

बाकानेर (सैयद रिजवान अली)।

देशभक्ति और जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए बाकानेर पुलिस चौकी के स्टाफ ने हर्बल और सूखे रंगों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए त्योहारी समय में खुद के लिए कुछ पल निकालना आसान नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद पुलिस चौकी बाकानेर के स्टाफ ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए होली के रंगों में मानवता का संदेश दिया।

चौकी प्रभारी श्री अश्विन चौहान ने इस अवसर पर सभी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उनके सेवा भाव की सराहना की। वहीं सहायक निरीक्षक श्री गोरेलाल शुक्ला ने कहा, "त्योहार किसी भी धर्म का हो, उसका असली स्वाद इंसानियत में होना चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे पर्व समाज में भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करते हैं।

बाकानेर पुलिस द्वारा मनाई गई यह होली समाज के लिए एक प्रेरणा है कि सेवा और सद्भावना के रंग सबसे गहरे होते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास