मास्टर राज दीपक सोनवणे को मिला कला रमेश स्मृति सम्मान


✍️सैयद रिजवान अली 

मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध संस्था ‘अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पंजीकृत)’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहीं स्वर्गीय कला रमेश की 63वीं जयंती के अवसर पर उनका स्मृति सम्मान मुंबई निवासी मास्टर राज दीपक सोनवणे को प्रदान किया गया। यह सम्मान संस्था की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा, स्वर्गीय कला रमेश के पति श्री रमेश राजारमन के सहयोग से प्रदान किया गया। मास्टर राज दीपक सोनवणे, दर्शना दीपक सोनवणे के पुत्र हैं।

शशि दीप के अनुसार स्वर्गीय श्रीमती कला रमेश, जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की परामर्शदाता थीं, उनकी स्मृति में यह सम्मान उन बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और शिक्षा के प्रति चिंता रखने वालों को दिया जाता है। यह गरिमामय आयोजन मुंबई के कांदिवली स्थित ठाकुर विलेज में हुआ, जिसमें शशि दीप के सम्मानित मित्रगण रफत अमीन, मिताली रथ, अंजलि पाटिल, अंजली निगम, रेखा गोयल, आरती चव्हाण, अमीषा टेलर आदि तथा दर्शना दीपक सोनवणे का परिवार उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में शशि दीप ने उपस्थित जनों को स्वर्गीय कला रमेश के कार्यों और इस सम्मान के उद्देश्य से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस, कला रमेश जी के परिजन, दिल्ली इकाई की प्रमुख नीना गोयल, महासचिव शाकिर मलिक और कोलकाता की राष्ट्रीय संगठन सचिव शाश्वती दास ने मास्टर राज दीपक सोनवणे को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास