संविधान का दिल है गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार : हिदायत उल्ला खान

  • देपालपुर जेल में विधिक जागरूकता शिविर,जिला न्यायाधीश ने दी होली-रमजान की शुभकामनाएं, सुनाई प्रेरणादायक कविता

भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 


जि
ला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में उपजेल देपालपुर में निरूद्ध बंदियों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 20 मार्च को एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन के अधिकार के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के बिना अपने जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार संविधान का 'दिल' माना जाता है, और यह अधिकार पूर्ण रूप से कैदियों को भी प्राप्त है।


जिला न्यायाधीश खान ने कहा कि पुलिस या न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध बंदी तथा सजा भुगत रहे कैदी भी इंसान हैं, और उन्हें हिरासत के दौरान उनके मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कैदियों को संविधान, मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा तथा जेल मैन्युअल के अनुसार कई अधिकार प्राप्त होते हैं। इनमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विधि के समक्ष समानता, चिकित्सा सुविधा, कानूनी सहायता, अपने परिवार से मुलाकात तथा धार्मिक विश्वासों का पालन करने का अधिकार शामिल है। इन सभी अधिकारों का संरक्षण जेल प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। यदि किसी भी कैदी के इन अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह सक्षम न्यायालय में उपयुक्त माध्यम से रिट याचिका दायर कर सकता है।

शिविर के समापन पर न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने बंदियों को होली एवं रमजान की शुभकामनाएं दीं और एक प्रेरणादायक कविता भी सुनाई, जिसे बंदियों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट दानिश अली, न्यायाधीश मजिस्ट्रेट रिजवाना कौसर, दिव्या श्रीवास्तव, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, मुख्य प्रहरी रामकरण सोनगरे, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी आरती सोलिया, फिजियोथेरेपिस्ट शिवानी श्रीवास्तव, आई.टी. असिस्टेंट इंदल राय, आदेशिका वाहक मुकेश खत्री व नायब नाजिर दिलीप यादव सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास