पुलिस महकमे में सख्ती और सर्जरी


  • मऊगंज की घटना से हरकत में मोहन सरकार
  • व्यापक प्रशासनिक फेरबदल

समाचार विश्लेषण |✍️नौशाद कुरैशी 

ध्यप्रदेश पुलिस महकमे में हाल ही में दो अहम घटनाओं ने प्रशासनिक हलचल को तेज कर दिया है। एक ओर मऊगंज जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद और पुलिस पर हमले में एएसआई की मौत के बाद एसपी रसना ठाकुर को तत्काल प्रभाव से हटाया गया, तो दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय भोपाल में भी कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक फेरबदल किया गया है।

मऊगंज की घटना के बाद प्रदेश के गृह विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए रसना ठाकुर को हटाकर उन्हें एआईजी के पद पर पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया है। वहीं, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन के एसपी दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह कदम एक स्पष्ट संकेत है कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इसी के साथ ही, पुलिस मुख्यालय में किए गए व्यापक फेरबदल को संगठनात्मक मजबूती और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आईपीएस अमित सक्सेना को एआईजी कार्मिक, गोपाल सिंह धाकड़ को एआईजी चयन एवं भर्ती, संतोष सिंह भदौरिया को एआईजी पीटीआरआई और महिला अफसर नीतू ठाकुर को एआईजी रेडियो के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


इन दोनों घटनाओं को एक साथ देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय दोनों ही स्तरों पर एक साथ जवाबदेही, दक्षता और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जहां एक ओर मैदान स्तर पर त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं मुख्यालय स्तर पर किए गए फेरबदल से यह संकेत मिलता है कि शासन कार्य में नवाचार, तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक चुस्ती लाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

यह प्रशासनिक कवायद न केवल पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक मजबूत बनाएगी, बल्कि जनता के बीच कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा भी और गहरा करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास