एक-एक बूंद की कीमत समझें, जल बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

  • न्यायिक दिशा, सामाजिक सहभागिता – एक सफल जल जागरूकता अभियान
  • विधिक सेवा प्राधिकरण और वैश्य महासम्मेलन समाज की संयुक्त पहल

देपालपुर |सप्तग्रह रिपोर्टर 


वि
श्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन देपालपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन समाज देपालपुर का विशेष सहयोग रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा, "जल है तो कल है। जल ही जीवन का मूल आधार है और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है।" उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन की आदतों में सुधार लाकर पानी की एक-एक बूंद बचाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन केवल एक लीटर पानी की बचत करे, तो यह प्रयास मिलकर एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है और अंतरराष्ट्रीय जल दिवस का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा।


कार्यक्रम के दौरान वैश्य महासम्मेलन समाज देपालपुर द्वारा नि:शुल्क पेयजल सुविधा काउंटर का शुभारंभ भी किया गया, जो गर्मी के मौसम में नगरवासियों को ठंडा व शुद्ध आरओ जल उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम संयोजक व वैश्य समाज के युवा जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि "पृथ्वी पर उपलब्ध जल का केवल 3% हिस्सा ही पीने योग्य है, ऐसे में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है।"


इस पुण्य पहल की सराहना करते हुए न्यायाधीश श्री खान ने वैश्य समाज की जल व्यवस्था समिति को सम्मानित किया और समाज के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर देपालपुर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता बी.एल. अग्रवाल, विजय चौधरी, श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन विजयवर्गी, किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजू जैन, मनोज सरकार, गौतमपुरा अध्यक्ष दीपक मालपानी, देपालपुर नगर युवा अध्यक्ष शुभम गुप्ता, युवा महामंत्री शिवम सोनी, मीडिया प्रभारी नमन जैन, नायब नाजिर दिलीप यादव एवं आशिक मुकेश खत्री आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष राज जैन एवं तहसील प्रभारी हेमंत जैन ने किया। 




Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास