जनसेवा के लिए एकजुट हुए भाजपा–कांग्रेस पार्षदों के संयुक्त प्रयास की सराहना

  • महापौर मालती राय ने किया रोडक्रॉस पुनर्निर्माण का भूमिपूजन
  • 42 साल पुरानी समस्या से जहांगीराबाद को मिली राहत

भोपाल|✍️नौशाद कुरैशी [📱9424002407] 


25
मार्च सोमवार को भोपाल की लोकप्रिय महापौर मालती राय ने जहांगीराबाद स्थित चर्च रोड पर जैन साहब की मिठाई की दुकान के पास पुराने रोडक्रॉस के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह रोडक्रॉस पिछले 42 वर्षों से जर्जर अवस्था में था और बीच से धंस जाने के कारण नाले का पानी आए दिन सड़क पर बहने लगता था, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर संयुक्त प्रयास किया। निर्माण कार्य वार्ड 34 के वरिष्ठ भाजपा पार्षद काका पप्पू विलास राव घाडगे और वार्ड 42 के कांग्रेस पार्षद अजीजुद्दीन की पार्षद निधि से पूरा किया जा रहा है।

भूमि पूजन का वीडियो यहां 👇 देखें

इस अवसर पर दोनों वार्डों के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने वर्षों पुरानी समस्या के निराकरण के लिए महापौर मालती राय तथा दोनों पार्षदों का आभार व्यक्त किया। महापौर ने इस पहल को जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना ही सच्ची सेवा है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास