जुमातुल विदा आज : तरावीह में मुकम्मल हुआ कुरान, तफ़सीरा के साथ की इबादत


  • शबे कद्र की रात गुनाहों की माफी और रहमत की दुआओं से गूंजीं मस्जिदें

रमज़ान विशेष|✍️नौशाद कुरैशी 

मजान के पाक महीने के अंतिम अशरे की 27वीं रात को शब-ए-कद्र के रूप में मनाया जाता है, जो इबादत और दुआओं के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है। इस खास मौके पर जुमातुल विदा की पूर्व संध्या और गुरुवार रात शहर की मस्जिदों में विशेष इबादत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने तरावीह की नमाज अदा की और सामूहिक रूप से दुआएं मांगीं। जुमातुल विदा की नमाज शुक्रवार को अदा की जाएगी। 

शहर की प्रमुख मस्जिदों में इस्लामिक परंपरा के अनुसार मुकम्मल कुरआन पढ़ा गया। साउथ टीटी नगर स्थित मस्जिद नूर उल इस्लाम में विशेष आयोजन किया गया, जहां हाफिज हामिद साहब ने तरावीह की नमाज पढ़ाई। इस पवित्र अवसर पर हाफिज हामिद सहित मस्जिद के इमाम और मोअज्जिन का सम्मान किया गया। उन्हें मस्जिद कमेटी के सदर और नायब सदर ने तोहफे और नजराने भेंट किए गए, साथ ही उपस्थित नमाजियों में तबर्रुक भी वितरित किया गया।

इस मौके पर ताजुल मसाजिद के प्रमुख मौलाना अशरफ साहब ने सामूहिक दुआ करवाई, जिसमें अल्लाह से गुनाहों की माफी, रहमत और बरकत की फरियाद की गई। उलेमाओं के अनुसार, शब-ए-कद्र की यह मुकद्दस रात इबादत करने वालों के लिए बेहद अहम होती है, क्योंकि इस रात अल्लाह ताअला अपने बंदों की नेक और जायज तमन्नाओं को पूरा फरमाता है तथा उनके गुनाहों को माफ कर देता है।

तरावीह की विशेष नमाज में हाफिज हामिद साहब ने मुकम्मल कुरान सुना दिया, जिसे उपस्थित नमाजियों ने पूरी तल्लीनता से सुना। कुरान की तिलावत के साथ-साथ रोजाना इसकी तफ़सीरा (व्याख्या) भी किया गई, ताकि उपस्थित लोगों को कुरान की शिक्षाओं को समझने का अवसर मिल सके। घरों में भी मुस्लिम महिलाओं ने कुरान की तिलावत पूरी की और इस पाक महीने की बरकतों में शरीक हुईं।

इस अवसर पर पूरे शहर में इबादत और आध्यात्मिकता का विशेष माहौल देखने को मिला। मस्जिदों में पूरी रात इबादत जारी रही और लोग अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह के दरबार में गिड़गिड़ाते रहे। इस पवित्र रात में लोगों ने न सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज की खुशहाली, अमन और शांति के लिए भी दुआएं मांगीं।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास