मनावर की बेटी पूजा जैन कटियार को मिला ग्लोबल आइकॉनिक अवॉर्ड


  • कार्यक्रम में उदित नारायण, फारिदा जलाल, मीत ब्रदर्स, पवन कपूर सहित करीब 500 विशिष्ट जन उपस्थित थे।

✍️सैयद रिजवान अली 

नावर नगर की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी पूजा जैन कटियार ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा, मनावर के प्रतिष्ठित जैन ओरा परिवार से संबंध रखती हैं। वे श्री प्रदीप कुमार जैन और श्रीमती अनीता जैन की सुपुत्री हैं तथा विश्वप्रसिद्ध सलाहकार डॉ. तरुण कटियार की धर्मपत्नी हैं। हाल ही में पूजा को मुंबई में आयोजित 'ग्लोबल आइकॉनिक बिजनेस एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड्स 2025' (सातवां संस्करण) में सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड्स के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड, भारतीय सेना और व्यापार जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।


इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक उदित नारायण, अभिनेत्री फारिदा जलाल, संगीतकार मीत ब्रदर्स, गायक सुधेश भोसले, अफरीन, एयर मार्शल पवन कपूर, एयर वाइस मार्शल एमके मेहरा, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक अमोद शर्मा, डॉ. हरषा गुप्ता, डॉ. प्रदीप भारद्वाज समेत लगभग 500 गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। पूजा जैन कटियार को यह प्रतिष्ठित सम्मान श्रीमती फारिदा जलाल, एयर मार्शल पवन कपूर, कैप्टन जे श्री, ब्रिगेडियर डॉ. जयंती और एमके मेहरा के करकमलों से प्रदान किया गया।

पूजा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मनावर नगर में हर्ष और गर्व की लहर है। उनके इस योगदान और पहचान ने यह सिद्ध कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़ी प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकती हैं।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास