राजगढ़ में प्रसिद्ध शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को समर्पित "सिलसिला" कार्यक्रम का आयोजन आज
भोपाल |सप्तग्रह रिपोर्टर
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में "सिलसिला" श्रृंखला के अंतर्गत राजगढ़ जिले में आज, 23 मार्च 2025 को, प्रख्यात शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को समर्पित विमर्श एवं रचना पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ज़िला अदब गोशा, राजगढ़ द्वारा, ज़िला समन्वयक राहुल कुम्भकार के सहयोग से ब्यावरा स्थित राधा रेस्टोरेंट, इन्द्रा कॉलोनी, राजगढ़ रोड पर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने जानकारी दी कि अकादमी द्वारा "सिलसिला" और "तलाशे-जौहर" कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिवंगत रचनाकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में साहित्यिक, काव्य एवं सांगीतिक गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में राजगढ़ जिले के प्रतिष्ठित दिवंगत शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को यह कार्यक्रम समर्पित है।
राजगढ़ ज़िले के विभिन्न गांवों, तहसीलों और बस्तियों से ऐसे साहित्यकार एवं शायर कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिन्हें अकादमी के मंचों पर अब तक कम अवसर मिला है। कार्यक्रम में वक्ता के.के. क़ुरैशी नाज़ां शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
रचना पाठ सत्र में भोपाल से आमंत्रित विशिष्ट शायर शोएब अली खान के साथ-साथ स्थानीय शायर साजिद हाशमी, अरुण आज़ाद, श्याम बाबू खरे, कन्हैया राज, सत्येन्द्र भारिल्ल, सखावत अंसारी, शाहिद सैफ़ी अश्क, इश्तियाक़ जै़दी, डॉ. हीरालाल प्रजापति, डॉ. शैलेन्द्र कुमार मेवाड़े, राहिल राजगढ़ी, मनीष गोस्वामी और कुँवर प्रजापति अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक राहुल कुम्भकार द्वारा किया जाएगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने ब्यावरा एवं आसपास के सभी साहित्य प्रेमियों से इस सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
Comments
Post a Comment