महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आसरे ने आयोजित की जागरूकता कार्यशाला
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबल रूरल एम्पावरमेंट (आसरे) की ओर से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 22 मार्च 2025 को वार्ड क्रमांक 25 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, न्यू एमएलए क्वार्टर, भोपाल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री जगदीश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यशाला में भाग ले रही महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर बात करना और जागरूकता फैलाना आज के दौर की आवश्यकता है। उन्होंने इस दिशा में आसरे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यशाला के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, संक्रमण से बचाव और जननांग स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञों ने मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की सलाह दी।
प्रतिभागी महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला उनके लिए अत्यंत उपयोगी रही और इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की प्रेरणा मिली।
आसरे के अध्यक्ष डॉ. पंकज शुक्ला ने कहा कि संस्था भविष्य में भी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहेगी, ताकि ग्रामीण और शहरी महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
Comments
Post a Comment