भोपाल में “चिलमन” मुशायरा एवं व्याख्यान का आयोजन आज

  • महिला दिवस व देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर होगा विशेष कार्यक्रम

भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 


ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा 24 मार्च 2025 को महिला सशक्तिकरण और साहित्य के अद्भुत संगम के रूप में “चिलमन” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा।

कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:00 बजे दुष्यंत संग्रहालय, शिवाजी नगर, भोपाल में किया जाएगा। इस अवसर पर अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी “देवी अहिल्याबाई होलकर: नेतृत्व एवं बुद्धिमत्ता की प्रतीक” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी।

डॉ. मेहदी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर न्यायप्रियता, लोकसेवा और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रही हैं, इसलिए इस वर्ष का "चिलमन" कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया है।

कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें देशभर की विख्यात शायरात अपनी रचनाओं के माध्यम से समकालीन समाज, स्त्री दृष्टिकोण और उर्दू अदब की खूबसूरती को पेश करेंगी। आमंत्रित शायरात में शामिल हैं:

अलीना इतरत (नोएडा)

मुमताज़ नसीम (दिल्ली)

अर्चना अंजुम (इन्दौर)

मालविका हरिओम (कानपुर)

डॉ. अम्बर आबिद (भोपाल – निज़ामत)

राना ज़ेबा (ग्वालियर)

नम्रता श्रीवास्तव (भोपाल)

निकहत अमरोहवी (अमरोहा)

डॉ. मनेन्द्र कटियार (भोपाल)

तबस्सुम अश्क (उज्जैन)

डॉ. मेहदी ने भोपाल शहर के सभी साहित्यप्रेमियों, युवाओं और कलाप्रेमियों से इस संगीतमयी एवं बौद्धिक आयोजन में सहभागिता का आग्रह किया है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास