एम्स भोपाल के निदेशक और डॉक्टरों की टीम का सफल हृदय प्रत्यारोपण हेतु सम्मान

  • पर्यावरण-सांस्कृतिक संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ विशेष सम्मान समारोह

भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 


चि
कित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने की कड़ी में पर्यावरण सांस्कृतिक संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में सफल हृदय प्रत्यारोपण करने वाली चिकित्सकों की टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे पी.एन.बी. (सी.ओ.) एवं सीबीआई के साथ स्वतंत्र अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके सेवा सुश्रुत श्रेष्ठी यशवंत एस. जैन उपस्थित रहे। उन्होंने कार्डियो-थोरैसिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवारिया एवं उनकी टीम के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए ट्रस्ट की ओर से सम्मान पत्र और आभार प्रदान किया।

इस अवसर पर यशवंत एस. जैन ने कहा कि “एम्स भोपाल चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जो न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।” उन्होंने कहा कि एम्स अब अपनी दक्ष सर्जरी, उन्नत चिकित्सा सेवाओं और कम खर्च में प्रभावी इलाज के लिए आम नागरिकों की पहली पसंद बन चुका है।

कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने भी एम्स भोपाल की चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने अपनी उत्कृष्ट टीम व विश्वस्तरीय तकनीकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ऊंचाई दी है। यह सम्मान न केवल डॉक्टरों के कार्य के प्रति आभार है, बल्कि भावी चिकित्सा क्षेत्र को प्रेरणा देने वाला कदम भी है।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, तथा मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास