सहकारिता के रंग मंच पर मस्ती, धमाल और रंगों की बरसात

डीएमडी ग्रुप ने रचाई रंगों की महफिल, रंग में डूबे बैंक कर्मचारी

खरगोन |सैयद रिजवान अली 


जि
ला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन एवं इससे जुड़ी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने महेश्वर स्थित होटल एवं रिसोर्ट पायल पैलेस में होली के उपलक्ष्य में एक शानदार और रंग-बिरंगा रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। सहकारिता "धूम-मस्ती-धमाल" ग्रुप द्वारा आयोजित इस आयोजन में खरगोन, बड़वानी और धार जिलों के सहकारी बैंक और संस्थाओं के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नियत समय पर हुई, जहाँ कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद ढोल-ताशों की गूंज के बीच उत्साह चरम पर पहुँच गया। इसी जोश के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के एमडी पीएस धनवाल, धार बैंक के एमडी केके रायकवार, और नवल करियर इंस्टीट्यूट इंदौर के डायरेक्टर नवल रघुवंशी को उनके परिवार सहित मंच तक थिरकते हुए लाया गया।


इसके बाद शुरू हुआ डीजे की धुनों पर डांस का सिलसिला, जिसमें ‘जोगी जी धीरे-धीरे’, ‘रंग बरसे’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’, और ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे होली गीतों पर सभी झूमते नजर आए। महिलाओं द्वारा ‘बलम पिचकारी’ गीत पर प्रस्तुत किया गया समूह नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। वहीं पूजा, रंजना और शिवानी (खरगोन बैंक) ने ‘जय जय शिव शंकर’ पर मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। धार बैंक के कर्मचारी ममता शुक्ला, विकास लाड, अंकित परमार, नारायण चोयल, वीरेंद्र कानूनगो, दीपा शर्मा, दीपक शुक्ला और कमल पाटील ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में उत्साह का रंग घोल दिया।

कार्यक्रम का एक और मनोरंजक पल तब आया जब फिल्म शोले के किरदार—जय, वीरू, बसंती और मौसीजी—की मजेदार नाट्य प्रस्तुति दी गई। इसमें केके रायकवार, पीएस धनवाल, श्रीमती धनवाल और श्रीमती रायकवार ने अपने अभिनय से सबको लोटपोट कर दिया।

जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, रंगोत्सव अपने शिखर पर पहुँचता गया। इस दौरान संगीत, गायन और वादन की टोलियों ने भी अपने शानदार हुनर से माहौल को और रंगीन बना दिया। डीएमडी—धूम, मस्ती, धमाल—नाम को इस आयोजन ने पूरी तरह सार्थक कर दिखाया।

यह आयोजन सहकारिता क्षेत्र में अपने आप में पहला ऐसा प्रयास था, जिसमें इस तरह का रंगारंग, सांस्कृतिक और मनोरंजक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में निमाड़ के पारंपरिक व्यंजन—मक्के की रोटी और अमाड़ी की भाजी—के स्वाद ने सभी के दिल जीत लिए। आयोजन ने बैंक कर्मचारियों में ऊर्जा, उत्साह और आपसी सहयोग की भावना को नया आयाम दिया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन पुनीत तारे ने किया, जबकि इसे सफल बनाने में विष्णु पाटीदार, परमानंद पाटीदार, दिनेश दुबे, रामकृष्ण पाटीदार, अशोक राठौर, ललित भावसार, विनोद पाटीदार, ओमप्रकाश रघुवंशी, सुरेश यादव, अभिषेक तोमर, धन्नालाल कुशवाह और तुकेश मनाथे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास