इबाद जफर ने रचा कीर्तिमान, परीक्षा में हासिल किए शत-प्रतिशत अंक
- यूकेजी छात्र ने सभी विषयों में 100% अंक पाकर पाया पहला स्थान
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। “हर दिन की एक छोटी कामयाबी, बड़े नतीजे लाती है” — इसी सोच को साकार करते हुए किड्स होम स्कूल, खजराना के नन्हे छात्र इबाद जफर ने अपने वार्षिक परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉप किया है। यूकेजी में पढ़ रहे इबाद ने सभी विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है।
इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने इबाद को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इबाद के शिक्षक, प्रिंसिपल और सहपाठी सभी उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं।
इबाद जफर, जो आर्किटेक्ट तनवीर जफर और सीनियर टीचर एमन जफर के बेटे हैं, न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल हमीद मदनी ने इबाद को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। क्लास टीचर्स और अन्य स्टाफ ने भी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इबाद की सफलता यह संदेश देती है कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक माहौल से किसी भी उम्र में बड़ी उपलब्धि पाई जा सकती है।
Comments
Post a Comment