धामनोद: मां नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित हुआ जॉब फेयर, युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

धामनोद |✍️ सैयद रिजवान अली 


धा
मनोद के मां नर्मदा महाविद्यालय में एक दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुई, जिसे दीपक कुमार (एचआर मैनेजर, एमआरएफ कंपनी, गुजरात), महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज नाहर, निदेशिका श्रीमती रीना नाहर तथा प्राचार्या डॉ. प्रिया त्रिवेदी ने विधिवत संपन्न किया।

मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने के लिए तकनीकी और व्यावहारिक कौशल का होना अत्यंत आवश्यक है। एमआरएफ कंपनी चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके कौशल विकास में भी सहयोग प्रदान करेगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. नाहर ने कहा कि मां नर्मदा महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कॉलेज बीएससी, बीए और बीकॉम स्तर के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्कशॉप और कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।

निदेशिका श्रीमती रीना नाहर ने कहा कि निमाड़ क्षेत्र में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है, जिसका मुख्य कारण युवाओं में कौशल की कमी है। एमएनडीसी परिवार न केवल विद्यार्थियों के कौशल विकास पर ध्यान दे रहा है, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवा रहा है। प्राचार्या डॉ. त्रिवेदी ने एमआरएफ कंपनी की उपस्थिति को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताया और आशा जताई कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में कौशल विकास के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ेगी।

इस जॉब फेयर में लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें महाविद्यालय के छात्रों के अलावा बाहरी युवा भी शामिल थे। महाविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन एमआरएफ कंपनी द्वारा किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए एक कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रवीण बैरागी ने किया और आभार प्रदर्शन प्रो. राघवेंद्र पाटीदार द्वारा किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास