"चिलमन" में गूंजेगा अहिल्याबाई का तेज और शायरी की खुशबू

  • महिला दिवस के उपलक्ष्य में उर्दू अकादमी का आयोजन - महिला शायरों का मुशायरा एवं व्याख्यान 24 मार्च को

भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 


ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर "चिलमन" नामक व्याख्यान एवं शायरात मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 मार्च 2025, दोपहर 2:00 बजे भोपाल स्थित दुष्यंत संग्रहालय, शिवाजी नगर में संपन्न होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भावना को समर्पित है, जिसमें देश की ख्यातनाम महिला शायराएं अपनी रचनाओं से स्वर देंगे। इस अवसर पर डॉ. मेहदी "देवी अहिल्याबाई होल्कर: नेतृत्व एवं बुद्धिमत्ता की प्रतीक" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी।

इस विशेष मुशायरे में देशभर से चयनित शायरात भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख नाम हैं –

अलीना इतरत (नोएडा), मुमताज़ नसीम (दिल्ली), अर्चना अंजुम (इन्दौर), मालविका हरिओम (कानपुर), डॉ. अम्बर आबिद (भोपाल), राना ज़ेबा (ग्वालियर), नम्रता श्रीवास्तव (भोपाल), निकहत अमरोहवी (अमरोहा), डॉ. मनेन्द्र कटियार (भोपाल) एवं तबस्सुम अश्क (उज्जैन)।

निज़ामत की ज़िम्मेदारी डॉ. अम्बर आबिद निभाएंगी।

डॉ. मेहदी ने भोपाल के साहित्य और संस्कृति प्रेमियों से अपील की है कि वे इस साहित्यिक आयोजन में सपरिवार शामिल होकर महिला सशक्तिकरण और उर्दू साहित्य की सजीव अभिव्यक्ति का हिस्सा बनें। 



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास