Posts

Showing posts from April, 2025

भोपाल आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025: 14 से 17 नवंबर तक होगा आयोजन, जानिए पूरी जानकारी

Image
चार दिवसीय इस मजहबी समागम में देश-विदेश से लाखों जमातों की होगी शिरकत, ईंटखेड़ी के घासीपुरा में शुरू होंगी तैयारियां भोपाल | सप्तग्रह रिपोर्टर  दु निया के सबसे बड़े मजहबी समागमों में शामिल भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस वर्ष 14 से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद उमर खान ने बताया कि इस बार का आयोजन 78वां होगा, जिसकी तारीखें दिल्ली मरकज से तय की गई हैं। इज्तिमा का आयोजन हमेशा की तरह भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घसीपुरा मैदान में किया जाएगा। वर्ष 1947 में महज 13 लोगों की जमावट से शुरू हुआ यह मजहबी आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। ताजुल मसाजिद और मस्जिद शकूर खां से शुरू हुई यह परंपरा अब ईंटखेड़ी में रूहानियत और एकजुटता की मिसाल बन चुकी है। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान दुनियाभर से आने वाली जमातों की मौजूदगी में बयान, तकरीर और दुआओं का सिलसिला चलता है। पिछले वर्षों में इस इज्तिमा में 12 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज की गई है, और इस बार संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था, यात...

मां की स्मृति में शिक्षा को समर्पित भावपूर्ण पहल: राकेश-मोनू पाटीदार ने सरस्वती शिशु मंदिर को सवा लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की

Image
मां का कोई विकल्प नहीं होता : राकेश पाटीदार मनावर | सैयद रिजवान अली ‘वि द्या दान’ को सर्वोच्च दान मानते हुए मनावर के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी राकेश पाटीदार और नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू पाटीदार ने अपनी माता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके आत्मकल्याणार्थ एक सराहनीय कार्य किया है। दोनों भाइयों ने सरस्वती शिशु मंदिर, मनावर के नवनिर्माणाधीन भवन के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर भावुक होते हुए राकेश जी ने कहा, “मां का कोई विकल्प नहीं होता। आज हम जो कुछ भी हैं, मां के आशीर्वाद और संस्कारों की बदौलत हैं।” उन्होंने अपने उद्बोधन में मां के महत्व को भावनात्मक पंक्तियों के जरिए व्यक्त किया – “ऊपर जिसका कोई अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैं… और जहां जिसका कोई विकल्प नहीं, उसे मां कहते हैं।” उन्होंने कहा कि माँ केवल जन्म नहीं देती, बल्कि जीवन की राह भी दिखाती है। मां की ममता, उसकी दुआएं और उसका त्याग शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। मोनू पाटीदार ने भी मां की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि परिवार और समाज के प्रति मां का योगदान अमूल्य होता है। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर यह सेवा...