भोपाल आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025: 14 से 17 नवंबर तक होगा आयोजन, जानिए पूरी जानकारी


  • चार दिवसीय इस मजहबी समागम में देश-विदेश से लाखों जमातों की होगी शिरकत, ईंटखेड़ी के घासीपुरा में शुरू होंगी तैयारियां

भोपाल | सप्तग्रह रिपोर्टर 

दुनिया के सबसे बड़े मजहबी समागमों में शामिल भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस वर्ष 14 से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद उमर खान ने बताया कि इस बार का आयोजन 78वां होगा, जिसकी तारीखें दिल्ली मरकज से तय की गई हैं। इज्तिमा का आयोजन हमेशा की तरह भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घसीपुरा मैदान में किया जाएगा।

वर्ष 1947 में महज 13 लोगों की जमावट से शुरू हुआ यह मजहबी आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। ताजुल मसाजिद और मस्जिद शकूर खां से शुरू हुई यह परंपरा अब ईंटखेड़ी में रूहानियत और एकजुटता की मिसाल बन चुकी है। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान दुनियाभर से आने वाली जमातों की मौजूदगी में बयान, तकरीर और दुआओं का सिलसिला चलता है।

पिछले वर्षों में इस इज्तिमा में 12 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज की गई है, और इस बार संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, प्रकाश और स्वच्छता जैसे विषयों पर शासन-प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में वालेंटियर्स दिन-रात मेहनत कर इज्तिमा की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाते हैं।

कमेटी के अनुसार, इस बार भी इज्तिमा को पहले से बेहतर और यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शासन और प्रशासन के साथ समन्वय बैठकों का दौर प्रारंभ हो चुका है और वालेंटियर्स की टीम भी सक्रिय हो गई है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, सफाई, पार्किंग और चिकित्सा जैसी सुविधाओं को लेकर विशेष रूपरेखा तैयार की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास